Explanation : 'कलम से', में 'से' करण कारक है क्योंकि जहाँ कर्ता जिसकी सहायता से कुछ कार्य करता है वहाँ करण कारक होता है| यहाँ कलम से अर्थात कलम की सहायता से कार्य किया जा रहा है|
Explanation : संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से दूर होने, निकलने आदि का भाव प्रकट होता है, वहाँ अपादान कारक होता है| छत से ईंट के गिरने के कारण यहाँ अपादान कारक है|