Explanation : जीवन में बहुत अन्धकार है | इस वाक्य में आया शब्द 'में' अधिकरण कारक का उदाहरण है| क्रिया या आधार को सूचित करने वाली संज्ञा या सर्वनाम के स्वरूप को अधिकरण कारक कहते है|
Explanation : सेवाभाव शब्द में संबंध कारक है क्यूंकि जहाँ दो पदों का पारस्परिक सम्बन्ध होता है वहां सम्बन्ध कारक होता है सेवाभाव - सेवा का भाव अर्थात दोनों पदों में पारस्परिक सम्बन्ध है
Explanation : संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से दूर होने, निकलने आदि का भाव प्रकट होता है| वहाँ अपादान कारक होता है| चूहे का बिल से बाहर निकलने के कारण यहाँ अपादान कारक है|