Explanation : कभी-कभी कोई वक्ता किसी बात को कहने में बहुत-से शब्दों का प्रयोग करता है और कभी-कभी उसी बात को कम-से-कम शब्दों में कह देता है| कम-से-कम शब्दों में अधिक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए वाक्यांशों के लिए एक शब्द का प्रयोग बहुपयोगी होता है| अतः 'किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला' वाक्य के लिए एक शब्द मर्मज्ञ होगा|