Explanation : पाठ्य-पुष्तक को आधार बनाकर पूछे जाने वाले प्रश्न पाठ की विषय-वस्तु का विस्तार करने वाले होने चाहिए ताकि प्रश्नों का उत्तर देते समय विध्यार्थी पाठ का गम्भीरतापूर्वक ध्यान करे तथा उसके विस्तार को समझ सके|
Explanation : शब्दों के उपयुक्त चयन सम्बन्धी त्रुटियों को दूर करने के लिए सर्वाधिक कारगर तरीका विविध भाषा-प्रयोग से परिचित कराना है| इसके माध्यम से विद्यार्थी भाषा का प्रयोग करना सीखेंगे व शब्दों का सटीक चयन कर भाषा-सम्बन्धी त्रुटियाँ कम करेंगे|
Explanation : श्यामला द्वारा केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर लिखना जो उसने याद किए हैं यह दर्शाता है कि वह रटने की पद्धति अपनाती है| वह स्वयं कल्पना करके कुछ भी नहीं लिख पाती है| जिसका कारण यह है कि उसमे कल्पनाशीलता जैसे गुण का अभाव है|
Explanation : ऐसे बच्चों को हिन्दी भाषा सीखने में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिनकी मातृभाषा हिन्दी से भिन्न है | जैसे किसी बच्चे की मातृभाषा अंग्रेजी है, तो उसे हिन्दी सीखने में कठिनाई महसूस होगी क्योंकि प्रत्येक भाषा की संरचना भिन्न होती है |
Explanation : बच्चों की भाषा क्षमता का आकलन करने की दृष्टी से सर्वाधिक एवं सार्थक तरीका है - फेरीवालों की आवाज को सुनाना और किसी एक का कक्षा में अभिनय करके दिखाना | इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चों की भाषा पर पकड़ कितनी अच्छी है |