Explanation : दु:खातीत में तत्पुरुष समास है क्यूंकि इसका समास विग्रह 'दुःख से भरा अतीत होगा' और जहाँ विभक्ति चिह्नों का लोप होता है वहां तत्पुरुष समास होता है समस्त पद में से विभक्ति का लोप है
Explanation : बहुव्रीहि
पंक में पैदा हो जो, अर्थात कमल | जिस समस्त पद में कोई पद प्रधान नहीं होता, दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद के और संकेत करते हैं| उसमे बहुव्रीहि समास होता है |