Explanation : प्रस्तुत पंक्तियों में मानो वाचक शब्द का प्रयोग होने के कारण उत्प्रेक्षा अलंकार है, तथा दी गई पंक्तियों में 'ब' वर्ण की आवृत्ति होने के कारण अनुप्रास अलंकार है|
Explanation : 'पाहुन ज्यों आए हों गाँव में शहर के' पंक्ति में उपमा अलंकार है | जहाँ किसी वस्तु या व्यक्ति की किसी अन्य वस्तु या व्यक्ति के समान गुण-धर्म के आधार पर तुलना की जाए या समानता बतायी जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है| प्रस्तुत उदाहरण में बादल की तुलना या समानता मेहमान से की गई है | इसलिए यहाँ उपमा अलंकार है |