Explanation : प्राथमिक स्तर पर छात्र में देशभक्ति, नीति, हास्य, वीरता जैसी भावनाएँ को जागृत करने वाली कविताएँ तथा सरल व् सृजनशीलता आदि गुणों को विकसित करने वाली कविताओं का शिक्षण उपयोगी होता है| अंतर्राष्ट्रीय वादों से सम्बंधित कविताएँ प्राथमिक स्तर के लिए उपयुक्त नहीं होतीं|